Bihar

रंगदारों के लिए आज भी बदनाम है बिहार का ये जिलाPunjabkesari TV

6 hours ago

रंगदारी के लिए बेगूसराय जिला आज भी पूरे बिहार में बदनाम है......एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो यह बताने के लिए काफी है कि बेगूसराय में अब भी अपराधियों का मनोबल चरम पर है.....अपराधियों के गिरोह का मनोबल इतना बढ़ गया है कि टोल प्लाजा के स्टाफ के साथ भी सरेआम मारपीट की जा रही है.....बताया जा रहा है कि रंगदारी टैक्स नहीं देने की वजह से टोल प्लाजा के स्टाफ के साथ मारपीट की गई है.....दरअसल बछवारा थाना क्षेत्र के मुरली टोल प्लाजा पर रंगदारों की टेढ़ी नजर पड़ी हुई थी....टोल प्लाजा में तैनात मैनेजर और अकाउंटेंट पर रंगदारी टैक्स देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था...अब स्टाफ को डराने के लिए अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की है....बताया जा रहा है कि इससे पहले कई बार अपराधियों ने टोल प्लाजा के स्टाफ को धमकाया था.....,इस बार सीसीटीवी में भी रंगदारों की हरकत कैद हो गई है...