Bihar

Sandesh vidhan sabha Seat II संदेश विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव का जलवा है कायम।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

5 hours ago

संदेश विधानसभा सीट आरा लोकसभा के तहत आता है......संदेश सीट राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में रहा है.....1957 और 1962 में संदेश विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस की कैंडिडेट झमन प्रसाद ने जीत हासिल की थी....... 1967 के विधानसभा चुनाव में संदेश सीट पर सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट आर एस सिंह ने जीत का परचम लहराया था.........तो 1969 और 1972 में संदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ की टिकट पर रामजी प्रसाद सिंह ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1977 के चुनाव में संदेश सीट से जनता पार्टी के कैंडिडेट राम दयाल सिंह ने जनता का भरोसा हासिल किया था......1980 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट सिद्धनाथ राय ने जनता पार्टी से ये सीट छीन लिया था.....1985 के विधानसभा चुनाव में लोकदल सोनाधारी सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था.......वहीं जनता दल की टिकट पर एक बार फिर सोनाधारी सिंह ने 1990 के विधानसभा चुनाव में भी संदेश सीट पर कब्जा बरकरार रहा.....तो सीपीआई एमएल एल के कैंडिडेट रामेश्वर प्रसाद ने 1995 के चुनाव में संदेश विधानसभा पर जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.....वहीं 2000 और 2005 के विधानसभा चुनाव में संदेश सीट पर आरजेडी कैंडिडेट विरेंद्र कुमार यादव ने लगातार जीत हासिल की थी......तो 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी कैंडिडेट संजय सिंह टाइगर ने विरोधियों को मात दे दिया था.....वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अरुण कुमार यादव ने जीत का परचम लहराया था......2020 के चुनाव में आरजेडी की टिकट पर किरण देवी ने संदेश सीट पर विरोधियों को शिकस्त दे दिया था....