Bihar

Samastipur में भरपुरा प्राथमिक विद्यालय बना मौत का कुंआ, जर्जर छत-दीवारों में दरारें | Bihar NewsPunjabkesari TV

1 hour ago

#Samastipur #BharpuraPrimarySchool   #BiharEducation #BiharNews

Samastipur News: समस्तीपुर ( Samastipur  ) जिले में विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित प्राथमिक विद्यालय भरपुरा की हालत किसी जर्जर खंडहर से कम नहीं....यहां पढ़ने वाले करीब 200 मासूम बच्चों की जान हर दिन दांव पर लगी है....दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, और छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि, बरसात होते ही पानी सीधे कक्षा में टपकता है..... दीवारें किसी भी दिन गिर सकती हैं, और मासूम बच्चों को दबा सकती है...;.