Vaishali II वैशाली विधानसभा सीट पर Chirag Paswan ने बिगाड़ दिया हैPunjabkesari TV
2 hours ago नमस्कार मैं....... और आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी .... बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाबी केसरी की खास कवरेज चल रही है.....इस कवरेज में मैं आपको एक एक विधानसभा सीट के समीकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देती हूं......इसी सिलसिले में आज मैं वैशाली विधानसभा सीट के समीकरण पर विस्तार से चर्चा करूंगी....वैशाली में जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल वर्तमान विधायक हैं...2025 में वैशाली सीट पर किसकी जीत होगी ...इसका जवाब 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों में छिपा है....2020 में वैशाली सीट पर जेडीयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने जीत हासिल की थी....सिद्धार्थ पटेल ने कांग्रेस के संजय सिंह को 7 हजार चार सौ 13 वोट के मार्जिन से हरा दिया था....वहीं एलजेपी उम्मीदवार अजय कुमार कुशवाहा 33 हजार तीन सौ 51 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे....अब 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए के साथ आए तो वैशाली विधानसभा सीट का समीकरण भी पूरी तरह से बदल गया....2024 के लोकसभा चुनाव में वैशाली सीट पर चिराग की उम्मीदवार वीणा देवी ने आरजेडी पर 27 हजार तीन सौ 25 वोट की लीड बना ली थी....यानी जो अंतर 2020 में 7 हजार चार सौ 13 वोट का था...वह अंतर 2024 में बढ़कर 27 हजार तीन सौ 25 हो गया....अब आप लोग इस डाटा के आधार पर खुद कॉमेंट में बताइए कि वैशाली में इस बार किस पार्टी के कैंडिडेट की जीत होगी...फिलहाल इस सीट के समीकरण पर देखिए ये विस्तृत रिपोर्ट...