Bihar

Tejashwi Yadav ने मरीन ड्राइव पर लगाए ठुमके, Video ने Social Media पर मचाया तहलकाPunjabkesari TV

1 hour ago

#RJD  #BiharPolitics #TejashwiYadav #TejashwiYadavDanceVideo #MarineDrivePatna #ViralDanceVideo #DanceReels

तेजस्वी यादव के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैजिसमें वह पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ लड़कों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया हैजिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव बिल्कुल कैजुअल लुक में हैंजिसमें वह ढीला ढाला पायजामा और टीशर्ट पहने दिख रहे हैं। उनके इस बेबाक और जमीन से जुड़े अंदाज को उनके समर्थक खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी सादगी और ऊर्जा की तारीफ कर रहे हैं।