Bihar

Begusarai के Bakhri से विधायक Sanjay Paswan बने मंत्री, पैतृक गांव में जश्न | Chirag Paswan | LJP-RVPunjabkesari TV

21 minutes ago

बेगूसराय के बखरी से लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के विधायक बने संजय पासवान को बिहार सरकार में मंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव पोखरिया में जश्न मनाया गया...;.जहां, परिजन और मोहल्ले के लोगों ने आतिशबाजी और अबीर-गुलाल लगाकर, एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशियां मनाई....वहीं, संजय पासवान की मां सोना देवी ने कहा कि, उनका सपना पूरा हुआ है, और उनका बेटा धर्म और देश की रक्षा करते हुए गरीबों की सेवा करते रहेंगे....तो वहीं, उनकी बहन कंचन देवी और भाभी रंजू देवी ने भी अपनी खुशी जाहिर की......