ग्रामीण सड़कों पर नीतीश सरकार का ऐतिहासिक कदम, 464 पैकेजों का आवंटन, छोटे ठेकेदारों को अवसरPunjabkesari TV
8 hours ago मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता और स्थायित्व बनाए रखने के लिए सरकार ने मेंटेनेंस पॉलिसी को प्रभावी रूप से लागू किया है.... अब तक 18,000 सड़कों को इस पॉलिसी से जोड़ा है..... पिछले दो महीनों में 464 पैकेज का कार्य आवंटन किया गया है.... इस पैकेज के तहत सात साल तक इन सड़कों का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा.... इससे लंबी अवधि तक इन ठेकेदारों की उपयोगिता बनी रहेगी साथ ही सड़कों का सही रख रखाव भी संभव हो सकेगा