Bihar

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी का 10वां स्थापना दिवस, Jitan Ram Manjhi का CM Nitish Kumar को धन्यवाद..Punjabkesari TV

9 hours ago

#JitanRamManjhi   #HAM  #HAMPartyFoundation Da#BiharPolitics #BiharAssemblyElection2025  #CMNitishKumar

Bihar Political News: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के संस्थापक जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi   ) ने पार्टी के 10वें स्थापना दिवस पर कहा कि, अभी हमें काफी आगे जाना है.... 2015 में जब हमने पार्टी का गठन किया था तब हमारी मंशा मुख्यमंत्री, मंत्री या फिर केंद्रीय मंत्री बनने की नहीं थी.... हमारी केवल एक ही मंशा थी कि, बिहार में मेरे 9 महीने के कार्यकाल के दौरान जो 35 निर्णय ऐसे लिए गए थे जिनका यदि आज शुद्ध रूप में कार्यान्वयन हो जाए तो बिहार की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति बदल सकती है....