Saharsa से BJP कैंडिडेट Alok Ranjan Jha ने नामांकन किया दाखिल,‘एक बार फिर NDA सरकार’|Bihar ElectionPunjabkesari TV
5 hours ago नमस्कार, मैं आशा गौतम और आप देख रहे हैं, पंजाब केसरी टीवी...;.सहरसा विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक आलोक रंजन झा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, सहरसा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर उन्होंने बीजेपी के टिकट पर अपना नामांकन पत्र भरा....इस दौरान उनके साथ सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे....इस दौरान बीजेपी के उम्मीदवार आलोक रंजन झा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया और अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया और विश्वास जताया कि, इस बार भी सहरसा की जनता उन्हें जिताने का काम करेगी.....आलोक रंजन झा ने यह भी कहा कि, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.....