Bihar

Bonus एक कानूनी अधिकार! अगर इतनी है सैलरी तो आपको भी मिलेगा बोनसPunjabkesari TV

2 hours ago

दीवाली करीब आते ही लोगों को बोनस का बेसब्री से इंतजार होता है... दिवाली के समय सरकारी और प्राइवेट इंपलॉयस को बोनस दिया जाता है... त्योहार के समय लोगों के खर्चे भी बढ़ जाते हैं,,, इसलिए सरकार का मकस्द फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों के बोझ को कम करना होता है,,, लेकिन अगर दीवाली के मौके पर आपकी कंपनी ने आपको बोनस नहीं दिया है तो हम आपको बता दें कि, यह आपका कानूनी अधिकार है,,, बोनस भुगतान अधिनियम, 1965 के तहत 20 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले संस्थानों में यह बोनस लागू होता है,,, जिसका मासिक वेतन 21,000 रुपये या उससे कम है उन कर्मचारियों को यह बोनस मिलता है,,, बोनस का भुगतान वित्तीय वर्ष खत्म होने के आठ महीने के अंदर यानी 30 नवंबर तक कर देना जरूरी है,,, इसके बारे में अधिक जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट...