Danapur Vidhan sabha Seat II दानापुर विधानसभा सीट पर क्या रीतलाल यादव को टिकट देगी RJD? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
2 hours ago दानापुर विधानसभा सीट पटना जिले में स्थित है......यह विधानसभा क्षेत्र पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है....दानापुर सीट पर 1957 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट जगत नारायण लाल चुनाव जीते..,...1962 और 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट रामसेवक सिंह लगातार दो बार विधायक चुने गए थे.......इसके बाद 1969 और 1972 में कांग्रेस के बुद्ध देव सिंह चुनाव जीते थे......जबकि 1977 में कांग्रेस के ही राम लखन सिंह यादव चुनाव जीते थे......इसके बाद 1980 में कांग्रेस इंदिरा की तरफ से बुद्ध देव सिंह चुनावी मैदान में उतरे और जीत गए......1985 में निर्दलीय विजेंद्र राय यादव चुनाव जीते थे जबकि 1990 में जनता दल की तरफ से विजेंद्र राय यादव दूसरी बार विधायक चुने गए थे......1995 में पहली बार यह सीट बीजेपी कैंडिडेट विजय सिंह यादव विधायक बने थे.......2000 में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दानापुर सीट से विधायक चुने गए थे.......2002 के उपचुनाव में भी आरजेडी कैंडिडेट रामानंद यादव विधायक चुने गए थे.......इसके बाद 2005, 2010 और 2015 में इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा और आशा देवी लगातार तीन बार विधायक चुनी गई हैं......वहीं 2020 के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट रीतलाल यादव ने दानापुर में बाजी पलट दिया था....