Masaurhi vidhan sabha Seat II मसौढ़ी विधानसभा सीट पर फिर चल सकता है तेजस्वी यादव का जादू ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
3 hours ago मसौढ़ी विधानसभा सीट पाटलिपुत्र लोकसभा के तहत आता है.......मसौढ़ी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.........1957 में मसौढ़ी सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट नवल किशोर चौधरी ने जीत हासिल की थी........1962 के विधानसभा चुनाव में मसौढ़ी सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार सरस्वती चौधरी ने विरोधियों को मात दे दिया था........तो 1967 में मसौढी सीट से सीपीआई के कैंडिडेट भुवनेश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी.......लेकिन 1969 के चुनाव में मसौढ़ी सीट पर पहली बार जनसंघ के कैंडिडेट रामदेवन दास यादव ने जीत हासिल की थी.......1972 में मसौढी विधानसभा सीट से भुवनेश्वर शर्मा ने सीपीआई की टिकट पर जनता का भरोसा हासिल करने में कामयाबी हासिल किया था.......वहीं 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर रामदेव प्रसाद यादव ने जीत का परचम लहरा दिया था........1980 में इस सीट से जनता पार्टी सेकुलर के कैंडिडेट गणेश प्रसाद सिंह ने सभी विरोधियों को धूल चटा दिया था.......वहीं 1985 के विधानसभा चुनाव में मसौढ़ी सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट पूनम देवी ने जीत हासिल किया था......1990 के विधानसभा चुनाव में मसौढ़ी सीट से इंडियन पीपुल्स फ्रंट पार्टी के कैंडिडेट योगेश्वर गोप पर लोगों ने भरोसा जताया था......वहीं 1995 के विधानसभा चुनाव में जनता दल ने मसौढ़ी सीट पर जीत का परचम लहराया था.......जनता दल के टिकट पर गणेश प्रसाद सिंह ने विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी.....तो साल 2000 के विधानसभा चुनाव में धर्मेंद्र प्रसाद यादव ने आरजेडी के कैंडिडेट के तौर पर जनता का भरोसा जीत लिया था......2005 में जेडीयू के टिकट पर पूनम देवी यादव ने तो 2010 में अरुण मांझी ने मसौढ़ी में जीत हासिल किया था......वहीं 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट रेखा देवी ने विरोधियों को मसौढ़ी में मात दे दिया था....