Bihar

DIG स्वप्ना गौतम मेश्राम ने पुलिस लाइन का लिया जायजाPunjabkesari TV

3 hours ago

मिथिला क्षेत्र की डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने समस्तीपुर के पुलिस लाइन का जायजा लिया........मेश्राम ने नवनियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण की समीक्षा की....इस दौरान उन्होंने आउटडोर क्लास,इनडोर क्लास, खानपान, आवास और स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया,....मेश्राम ने सिपाहियों को ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण लेने की सलाह दी....वहीं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह और सदर एसडीपीओ संजय पांडेय के साथ डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.....उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सिपाहियों से बातचीत के दौरान उठ रही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया....