Bihar

Gobindpur Assembly Seat II गोविंदपुर विधानसभा सीट पर यादव वोटर न बिगाड़ दें कामरान का खेलPunjabkesari TV

2 hours ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक गोविंदपुर विधानसभा सीट भी है......नवादा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......इस सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के अमरजीत प्रसाद विजयी हुए थे...1969 में हुए चुनाव में लोकतांत्रिक कांग्रेस के युगल किशोर सिंह यादव जीते थे... 1972 में हुए चुनाव में गोविंदपुर सीट पर कांग्रेस के अमृत प्रसाद फिर से यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.....1977 में हुए चुनाव में जनता पार्टी के भाटु महतो चुनाव जीतने में सफल रहे थे.... 1980, 1985 और 1990 के चुनाव में कांग्रेस की गायत्री प्रसाद ही इस सीट से निर्वाचित हुईं थीं...लेकिन 1995 में हुए चुनाव में जनता दल के केबी प्रसाद ने कांग्रेस का दबदबा खत्म कर इस सीट को जीत लिया था....इसके बाद 1995 में गायत्री प्रसाद ने जेडीयू ज्वाइन कर इस सीट को जेडीयू के खाते में डाल दिया....फरवरी 2005 में हुए चुनाव में गोविंदपुर सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट कौशल यादव चुनाव जीतने में सफल रहे थे.....अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी कौशल यादव ही यहां से चुनाव जीते थे.....इसके बाद कौशल यादव जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए और 2010 का चुनाव जीता.... 2015 में कांग्रेस की इस सीट पर फिर से वापसी हुई और पूर्णिमा यादव इस सीट से चुनावी जीतने में सफल रहीं थीं.....वहीं 2020 में यहां से आरजेडी के मोहम्मद कामरान ने सबको चित कर दिया था....