Bihar

Warisaliganj Seat II वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर क्या बीजेपी को हरा पाएंगे तेजस्वी यादव?IIPunjabkesari TV

2 hours ago

वारसलीगंज विधानसभा सीट नवादा जिले में स्थित है......यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है...इस सीट पर पहली बार 1951 में चुनाव हुआ था....इस चुनाव में कांग्रेस के चेतुराम ने जीत हासिल की थी.....चेतु राम इस सीट पर 1959 तक काबिज रहे थे......1959 में हुए चुनाव में कांग्रेस के ही राम किशुन इस सीट पर काबिज हुए थे.......राम किशुन इस सीट पर 1967 तक विधायक रहे थे....1967 में हुए चुनाव में पहली बार कांग्रेस को इस सीट पर मुंह की खानी पड़ी और सीपीआई के देव नंदन प्रसाद यहां से विधायक बने......देव नंदन प्रसाद 1969 में हुए चुनाव में भी विजयी रहे थे.....1972 में हुए चुनाव में एन.सी.ओ के श्याम सुंदर सिंह यहां से विधायक बने थे....1977 में हुए चुनाव में जे.एन.पी. के राम रतन सिंह इस सीट से चुनाव जीते थे......इसके बाद 1980 और 1985 में हुए विधानसभा सीट पर कांग्रेस को दोबारा सफलता मिली और बंदी शंकर सिंह यहां से विधायक बने थे......लेकिन 1990 में हुए चुनाव में सीपीआई के देव नंदन प्रसाद ने कांग्रेस को फिर पटखनी दे दी थी...... इसके बाद 1995 में हुए चुनाव में कांग्रेस के रामाश्रय प्रसाद विधायक बने थे.....इसके बाद 2000 और 2005 में यह सीट निर्दलीयों के खाते में रही और क्रमश: अरुणा देवी और प्रदीप कुमार विधायक बने थे....लेकिन 2010 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदीप जेडीयू में शामिल हो गए और इस सीट पर पहली बार जेडीयू का परचम लहराया था...... लेकिन 2015 और 2020 के चुनाव में अरुणा देवी ने बीजेपी की टिकट पर यहां से भगवा परचम बुलंद किया था....