सनकी टीचर कुमुद और सपना के मनमुटाव के बीच गुड़िया की क्यों हुई हत्या?Punjabkesari TV
1 hour ago समस्तीपुर के शिवाजीनगर में हुए गुड़िया हत्याकांड के पीछे की वजह अब खुल कर सामने आ रही है....बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर कुमुद मृतिका की बड़ी बहन सपना से एकतरफा प्यार करता था....कुमुद किसी भी तरह से सपना को अपना बनाना चाहता था....इस संबंध में वह सपना की छोटी बहन गुड़िया को रास्ते का कांटा मानता था....बार बार वह किसी न किसी तरह से सपना और गुड़िया को जान से मारने की धमकी भी देता था......बताया जा रहा है कि करीब 18 महीने पहले कुमुद की सपना से मुलाकात हुई थी.....गुड़िया की बड़ी बहन सपना ने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली थी.... घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उसने समस्तीपुर और दरभंगा के बॉर्डर इलाके में मौजूद एंजेल हाई स्कूल में साइंस टीचर के रूप में जॉइन कर लिया.... इस स्कूल में नालंदा का रहने वाला 40 साल का कुमुद भी पढ़ाता था....सपना के स्कूल जॉइन करने के बाद जब पहली बार कुमुद ने उसे देखा तो उसने बात करने की कोशिश की... चूंकि एक ही स्कूल का मामला था, सपना ने बिना कुछ समझे बातचीत शुरू कर दी....शुरुआत में सपना कुछ नहीं समझ पाई, लेकिन जब एक दिन आरोपी ने प्यार का इजहार कर दिया....तो फिर सपना कुमोद से दूरी बनाने लगी और इसकी जानकारी अपनी मां फूल कुमारी और छोटी बहन गुड़िया को भी दे दिया....