Hisua Assembly Seat II हिसुआ विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका II Hisua Vidhan SabhaPunjabkesari TV
2 hours ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक हिसुआ विधानसभा सीट है...नवादा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है... इस सीट पर पहली बार 1951 में चुनाव हुआ था..... 1957 और 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेस की राज कुमारी देवी इस सीट से विधायक बनी थी......इसके बाद 1967, 1969 और 1972 में हुए चुनाव में कांग्रेस के शत्रुघ्न शरण सिंह ने इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे..... 1977 में हुए चुनाव में कांग्रेस को यहां से मुंह की खानी पड़ी और जनता पार्टी के बाबू लाल सिंह ने चुनाव जीता था.....इसके बाद 1980 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य सिंह इस सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.....आदित्य ने 1985 का चुनाव भी हिसुआ से निर्दलीय ही चुनाव जीता था....लेकिन 1990 और 1995 के चुनाव में आदित्य कांग्रेस के टिकट पर हिसुआ से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे......इसके बाद कांग्रेस से अनबन के बाद आदित्य सिंह निर्दलीय ही इस सीट से चुनाव लड़े और 2000 के विधानसभा चुनाव में जीते थे....लेकिन 2005 के फरवरी महीने में चुनाव में आदित्य सिंह फिर से कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते....अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में बीजेपी के अनिल सिंह ने आदित्य सिंह का तिलिस्म तोड़ा....और यह कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट को बीजेपी के झोले में डाल दिया.... 2010 और 2015 में भी बीजेपी के अनिल सिंह ने हिसुआ में जीत का परचम लहरा दिया था.....लेकिन 2020 के चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार नीतू कुमारी ने अनिल सिंह के वर्चस्व को खत्म कर दिया था...