Bihar

क्या यही बनेंगी हमारी आवाज, Bihar में सवालों के घेरे में कुछ MLA की ‘काबिलियत’?Punjabkesari TV

24 minutes ago

Bihar में नई सरकार ‘New age economy’ का सपना दिखा रही है, लेकिन नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ का तमाशा इस दावे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। JDU की MLA Vibha devi शपथ के दौरान एक भी वाक्य सही उच्चारित नहीं कर पाईं...; इससे पहले BJP की Bhagirathi Devi भी पहले शपथ के दौरान शब्दों का उच्चारण करने में बुरी तरह लड़खड़ा गई थीं...; Bihar की Rajniti में कम पढ़े-लिखे नेताओं का इतिहास रहा है — यहां तक कि सिर्फ पांचवीं पास Rabri Devi भी CM रह चुकी हैं। 2025 के Vidhan Sabaha chunav में भी 35% MLA  सिर्फ 5वीं से 12वीं पास हैं, जबकि 7 MLA केवल साक्षर हैं। भारतीय संविधान में नेता बनने की कोई शैक्षिक बाध्यता नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि क्या बदलते समय के साथ न्यूनतम शिक्षा एक ज़रूरत बन चुकी है?