Katihar: गंगा-कोसी का भयावह मंजर! डेंजर मार्क तक वॉटर लेवल, सैलाब के मंजर से ग्रामीण चिंतित | FloodPunjabkesari TV
6 hours ago #Katihar #Kosiriver #Biharflood #BiharNews #flood #BiharGovernment #GangaRiver
Katihar News: कटिहार में कोसी ( Koshi River) और गंगा नदी ( Ganga River ) के जलस्तर में हुए अचानक एकाएक बढ़ोतरी के बाद नदी का वॉटर लेवल ( Water Level ) डेंजर मार्क तक पहुंच गया है, तो वहीं दूसरी ओर जलस्तर में इजाफे के बाद लोगों नींद उड़ गई है, और हर कोई अनहोनी की आशंका से गुजर रहा है.....नदी के आस-पास रहने वाले लोग बांस का मचान बनाकर दिन-रात निगरानी कर रहे हैं....