अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर, कालिख पोतकर घुमायाPunjabkesari TV
2 hours ago #Katihar #Bihar #Lovebirds #Katiharloverpunishment
कटिहार में अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने सजा ए जुर्म के तौर पर सिर मुंडवाकर , कालिख पोतकर घुमाया... घटना का वीडियो सामने आया है... एसपी शिखर चौधरी ने मामले की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं...