Bihar

Munger Assembly Seat II मुंगेर विधानसभा सीट पर क्या चलेगा फिर से प्रणव कुमार का सिक्का? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

2 hours ago

मुंगेर विधानसभा सीट मुंगेर लोकसभा का हिस्सा है........1957 में इस सीट पर पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी...;...कांग्रेस कैंडिडेट निरपद मुखर्जी ने मुंगेर के पहले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था.....वहीं 1962 में हुए विधानसभा चुनाव में मुंगेर से कांग्रेसी कैंडिडेट राम गोविंद वर्मा ने जीत हासिल की थी.....1967 में मुंगेर में हुए चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट हाशिम ने विरोधियों को करारी शिकस्त दी थी......वहीं 1969 के विधानसभा चुनाव में बीजेएस कैंडिडेट रविश चंद्र वर्मा ने मुंगेर की जनता का समर्थन हासिल करने में कामयाबी हासिल की.....1972 में यहां से कांग्रेस की टिकट पर प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने जीत हासिल की थी......वहीं 1977 में मुंगेर से जेएनपी की टिकट पर सईद जाबिर हुसैन ने जनता का समर्थन हासिल किया था..........1980 में मुंगेर सीट से जेएनपी की टिकट पर रामदेव यादव सिंह ने विरोधियों को मात देकर जीत हासिल की थी.....1985 के चुनाव में भी एलकेडी की टिकट पर एक बार फिर रामदेव यादव सिंह ने जीत का सिलसिला कायम रखा था........1990 के विधानसभा चुनाव में मुंगेर सीट पर एक बार फिर रामदेव यादव सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट के तौर पर अपना वर्चस्व कायम रखा था........वहीं 1995 में मोनाजिर हसन ने मुंगेर सीट से जनता दल की टिकट पर जीत हासिल की थी......2000 के विधानसभा चुनाव में मुंगेर से एक बार फिर मोनाजिर हसन ने आरजेडी की टिकट पर जीत हासिल की थी.....वहीं 2005 में मुंगेर से जेडीयू की टिकट पर मोनाजिर हसन ने फिर से जनता का समर्थन हासिल कर लिया......तो 2010 के चुनाव में जेडीयू की टिकट पर अनंत कुमार सत्यार्थी ने मुंगेर में जीत हासिल की थी....वहीं 2015 में मुंगेर से आरजेडी कैंडिडेट विजय कुमार ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी....लेकिन 2020 में बीजेपी कैंडिडेट प्रणव कुमार ने यहां बाजी पलट दी थी...