Tarapur Assembly Seat II तारापुर विधानसभा सीट पर क्या फिर चलेगा जेडीयू का ‘तीर’? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
3 hours ago तारापुर विधानसभा सीट मुंगेर जिले के तहत आता है.......तारापुर विधानसभा सीट 1951 से अस्तित्व में है........1951 और 1957 में तारापुर सीट पर पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राय बासुकीनाथ ने जीत हासिल की थी..........1962 में कांग्रेस की टिकट पर जयमंगल सिंह ने विरोधियों को मात दे दी थी.....तो 1967 में बी.एन प्रशांत ने सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर जीत हासिल की थी......वहीं 1969 में तारापुर विधानसभा सीट से तारणी प्रसाद सिंह ने शोषित दल के टिकट पर जीत का परचम लहराया था......1972 में तारणी प्रसाद सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर एक बार फिर जीत हासिल की थी....1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी की टिकट पर कौशल्या देवी ने सभी विरोधियों को मात दे दी थी.......वहीं 1980 के तारापुर सीट से सीपीआई कैंडिडेट नारायण यादव पर जीत हासिल की थी.......1985,1990,1995,2000 और 2005 के विधानसभा चुनाव में तारापुर सीट पर शकुनी चौधरी ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा था.......हालांकि हर बार शकुनी चौधरी ने अलग अलग पार्टी से चुनाव लड़ा था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जनता का भरोसा हासिल किया....25 साल तक शकुनी चौधरी तारापुर सीट का प्रतिनिधित्व विधानसभा में कर रहे थे...... 2010 में नीता चौधरी ने जेडीयू ने तारापुर में जीत हासिल की थी....वहीं 2015 और 2020 में जेडीयू कैंडिडेट मेवालाल चौधरी ने तारापुर में जीत हासिल की थी....लेकिन उनके निधन होने के बाद 2021 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था....इस उपचुनाव में जेडीयू कैंडिडेट राजीव कुमार सिंह को जीत मिली थी...