इनामी नक्सली Patiram Manjhi का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, शव पहुंचने के बाद Peertand इलाके में तनाव का माहौलPunjabkesari TV
1 hour ago Chaibasa चाईबासा में हुए Naxal muthbhed नक्सल मुठभेड़ में मारे गए Peertand thana पीरटांड़ थाना क्षेत्र के 2.5 crore rupay ढाई करोड़ रुपये के इनामी नक्सली patiram manjhi पतिराम मांझी का शव रविवार शाम उसके पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। CRPF सीआरपीएफ और Jharkhand Police झारखंड पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शव को गांव लाया गया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन और तनावपूर्ण हो गया, हालांकि पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।