RJD प्रदेश अध्यक्ष Mangni Lal Mandal पर Rama Nishad का पलटवार, बोलीं–‘धराशायी विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है’Punjabkesari TV
1 hour ago RJD प्रदेश अध्यक्ष Mangni Lal Mandal मंगनी लाल मंडल की CM Nitish Kumar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी को लेकर Bihar sarkar बिहार सरकार की पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सह बक्सर जिला प्रभारी मंत्री Rama Nishad रमा निषाद ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। Rama nishad ने कहा कि धराशायी विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह घड़ियाली आंसू बहाकर बयानबाजी कर रहा है। साथ ही उन्होंने sarkar की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और Bal Vivah बाल विवाह के खिलाफ सख्त रुख की बात दोहराई।