Bihar

Chirag Paswan पर Pasupati Paras और प्रिंस ने निकाला अपना गुस्साPunjabkesari TV

1 month ago

चाच पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर हमला बोला है...;...पारस ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और उसके बेटे सनी सिंह ने दो बच्चियों को गाड़ी से रौंद दिया......इस घटना में एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई....वहीं दूसरी बच्ची का हाथ और पैर टूट गया है......पारस ने कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं का ही बचाव किया है......पारस ने कहा कि दलितों के नाम पर चिराग पासवान केवल वोट लेते हैं.....लेकिन जब दलितों के हक के लिए आवाज उठाने की बारी आती है तो वे घर से निकलते तक नहीं हैं...