क्या Prem प्रसंग की वजह से हुई 22 साल के सचिन की हत्या, डेड बॉडी देखते ही मृतक के परिजनों में मचा कोहरामPunjabkesari TV
2 hours ago #Begusarai #Bihar #Patna #PremPrasang #MurderCase #SachinMurder #Bachhwara #CrimeNews #LoveAffair #BiharCrime #YouthMurder #PoliceInvestigation #PunjabKesariBihar #PunjabKesariJharkhand #PatnaNews #BiharNews
क्या Prem प्रसंग की वजह से हुई 22 साल के सचिन की हत्या, डेड बॉडी देखते ही मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
Begusarai के Bachwada thana क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 22 वर्षीय सचिन कुमार की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। सचिन की लाश kadrabad bahiyar में मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के पिता ने बताया कि सचिन रात में घर के पास स्थित चौपाल पर सोने गया था, लेकिन सुबह उसका शव खेत में बरामद हुआ।सिर में गोली लगने के निशान मिलने से यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। गांव में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के कारण कुछ युवकों ने यह वारदात की है।
वहीं पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों का पर्दाफाश करने का दावा किया है।