Bihar

‘हम लड़ेंगे और जीतेंगे..बिहारी, बाहरी से नहीं डरते’, IRCTC मामले पर Tejashwi Yadav का बड़ा बयान |RJDPunjabkesari TV

1 hour ago

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने IRCTC मामले पर कहा, ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे...; हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफानों से लड़ने का अपना अलग ही मजा है....हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है, हम अच्छे मुसाफ़िर भी बनेंगे और अपनी मंज़िल तक भी पहुंचेंगे...