Bihar

Rajauli Assembly Seat IIक्या रजौली विधानसभा सीट पर कब्जा कायम रख पाएंगे तेजस्वी यादव?Punjabkesari TV

2 hours ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक रजौली विधानसभा सीट भी है...नवादा जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है... इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुआ था और कांग्रेस के राम स्वरूप प्रसाद यादव यहां से निर्वाचित हुए थे.....1959 और1962 के चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर राम स्वरूप यादव ही यहां से विधायक रहे थे.....इसके बाद 1967 में हुए चुनाव में कांग्रेस की एस.देवी यहां से चुनाव जीतने में सफल रहीं थी.....1969 के चुनाव में बीजेएस के टिकट पर बाबूलाल यहां से चुनाव जीते थे.....1972 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर रजौली से बनवारी लाल चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे....वहीं 1977 के चुनाव में यहां से बाबूलाल निर्दलीय चुनाव लड़े और जीतने में सफल रहे....1980 के चुनाव में बनवारी राम ने जेएनपी के टिकट पर रजौली से लड़े थे और सभी विरोधियों को चित कर दिया था......लेकिन 1985 में बनवारी राम निर्दलीय ही चुनाव लड़कर जीते थे.....1990 में बीजेपी के बाबूलाल यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.....वहीं 1995 में बाबूलाल जनता दल में चले गए और जनता दल के टिकट पर चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे..... लेकिन 2000 में हुए चुनाव में आरजेडी के राजाराम पासवान यहां से चुनाव जीते थे.....2005 के फरवरी में हुए चुनाव में आरजेडी की टिकट पर नंद किशोर चौबे चुनाव लड़े और जीते......लेकिन अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में बनवारी राम बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते थे.... 2010 में बीजेपी की टिकट पर कन्हैया कुमार यहां से निर्वाचित हुए......वहीं 2015 और 2020 में रजौली सीट से आरजेडी के प्रकाश वीर यहां से चुनाव जीत गए थे........