Bihar

‘पुलिस पैसे लेकर बेचवा रही शराब’, चोरी छिपे शराब बनाने वालों और पीने वालों से तंग हुए ग्रामीणPunjabkesari TV

5 hours ago

पुलिस पैसे लेकर बेचवा रही शराब’, चोरी छिपे शराब बनाने वालों और पीने वालों से तंग हुए ग्रामीणसमस्तीपुर में शराब कारोबारियों से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में भ्रमण कर शराब का धंधा बंद करने का मांग की हैं... और शराब कारोबारी के खिलाफ जमकर विरोध किया है...