Sikandra Assembly II सिकंदरा विधानसभा सीट पर फिर से चल सकता है जीतन राम मांझी का जलवाPunjabkesari TV
2 hours ago सिकंदरा विधानसभा सीट जमुई जिले में स्थित है.....जमुई जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......इस सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ था .......तब कांग्रेस के मुश्ताक अहमद शाह पहले विधायक बने थे.... इसके बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी.....1967 में हुए विधानसभा चुनाव में एस.एस.पी के एस.विवेकानंद इस सीट से चुनाव जीते थे.....इसके बाद 1969 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर रामेश्वर पासवन विधानसभा पहुंचे थे....1977 में जे.एन.पी. की टिकट पर नगीना चौधरी सिकंदरा में जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे.....1980 में रामेश्वर पासवन ने वापसी की और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सिकंदरा में सभी विरोधियों को मात दे दिया था.....फिर 1985 में वह कांग्रेस की टिकट पर लड़े और जीतने में सफल रहे थ..... 1990 में सी.पी.आई. के प्रयाग पासवान ने रामेश्वर पासवान से सिकंदरा सीट छीन ली थी.... 1995 में हुए चुनाव में प्रयाग पासवान सी.पी.आई की टिकट पर तो 2000 में हुए चुनाव में के.एस.पी.की टिकट पर विजयी रहे थे..... इसके बाद 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में रामेश्वर पासवान एल.जे.पी. की टिकट पर चुनाव जीते थे......लेकिन 2005 के अक्टूबर महीने में हुए चुनाव में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे......साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार रामेश्वर पासवान सिकंदरा की सीट पर जीते थे.......2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी जीतने में कामयाब रहे थे........लेकिन 2020 के चुनाव में सिकंदरा सीट पर हम उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी ने बाजी पलट दिया था....