Singheshwar vidhan sabha सीट पर Chandras Chaupal और Ramesh Rishideo में होगा मुकाबलाPunjabkesari TV
2 hours ago नमस्कार मैं हूं.....आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी.......बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है..... पहले फेज में एक सौ 21 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा....तो दूसरे चरण में 11 नवंबर को एक सौ 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा....वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी....यानी 14 नवंबर को ये पता चल जाएगा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर कौन राजनेता अगले पांच साल के लिए आसीन होगा....वैसे बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाब केसरी की विशेष कवरेज जारी है...;....इस कार्यक्रम में मैं बिहार के एक एक विधानसभा सीट के समीकरण पर चर्चा करती हूं......इसी सिलसिले में आज मैं सिंहेश्वर विधानसभा सीट के गुणा गणित पर चर्चा करूंगी..... सिंहेश्वर विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा....गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सिंहेश्वर सीट पर आरजेडी कैंडिडेट चंद्रहास चौपाल ने जीत का परचम लहराया था...... चंद्रहास चौपाल 86 हजार एक सौ 81 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे....तो जेडीयू कैंडिडेट रमेश ऋषिदेव 80 हजार छह सौ आठ वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.....इस तरह से चंद्रहास चौपाल ने रमेश ऋषिदेव को पांच हजार पांच सौ 73 वोट के मार्जिन से हराया था...........2025 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने एक बार फिर रमेश ऋषिदेव पर ही भरोसा जताया है....वहीं सिंहेश्वर विधानसभा सीट से विधायक चंद्रहास चौपाल को आरजेडी ने दोबारा मौका दिया है.....वैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहेश्वर विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार ने चंद्रहास चौपाल को पीछे छोड़ दिया था..... जेडीयू ने चंद्रहास चौपाल को 17 हजार एक सौ 25 वोट की मार्जिन से पछाड़ दिया था........जेडीयू की कोशिश है कि इस बढ़त को कायम रखा जाए.....आइए अब सिंहेश्वर विधानसभा सीट के समीकरण पर देखते हैं ये खास रिपोर्ट.....