SOMWAR KE UPAY। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, दुख-दरिद्रता होगी दूरPunjabkesari TV
1 hour ago सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस वीडियो में हम बता रहे हैं सोमवार के ऐसे चमत्कारी उपाय, जिन्हें करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं, धन की कमी खत्म होती है, रोगों से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध अर्पित करने से लेकर नंदी को हरी घास खिलाने और 108 बार जलाभिषेक तक—ये सोमवार उपाय आपके जीवन की हर समस्या दूर कर सकते हैं।