Rajeshwar Mahadev Temple। दिन में तीन बार रंग बदलता है ये शिवलिंग,जानें इसका रहस्यPunjabkesari TV
1 hour ago राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर अपने चमत्कारी शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है, जो दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है—सुबह सफेद, दोपहर में हल्का नीला और शाम को गुलाबी। माना जाता है कि यह शिवलिंग बैलगाड़ी से गिरकर स्वयं स्थापित हो गया था और तब से कोई इसे हिला नहीं पाया। भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में दर्शन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन में यहां भव्य मेले का आयोजन होता है और सैकड़ों कांवड़िए जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।