Dharm Book

DUSTBIN VASTU TIPS - DUSTBIN की गलत दिशा बना सकती है कंगाल!Punjabkesari TV

1 hour ago

वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन घर की नकारात्मक ऊर्जा का मुख्य स्रोत माना गया है। यदि इसे गलत दिशा—जैसे पूर्व, उत्तर या ईशान—में रखा जाए तो धन हानि, तनाव, करियर में बाधा और आर्थिक तंगी बढ़ सकती है। वहीं सही दिशा दक्षिण-पश्चिम (SW), पश्चिम (W) या उत्तर-पश्चिम (NW) में डस्टबिन रखने से घर में स्थिरता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इस वीडियो में जानें कूड़ेदान रखने की शुभ और अशुभ दिशाएं और उनसे जुड़े वास्तु टिप्स।