Jharkhand

बिहार से मिलावटी पनीर,खोआ,पेड़ा और लड्डू को झारखंड में खपाने की थी तैयारीPunjabkesari TV

6 hours ago

सावन के महीने में बिहार से मिलावटी पनीर,खोआ,पेड़ा और लड्डू की बड़ी खेप झारखंड में खपाने के लिए लाया जा रहा था......बिहार से आने वाली बसों की धनबाद में गहन जांच की गई.....जांच में पाया गया कि बड़ी मात्रा में बस में रखकर मिलावटी पनीर,खोआ,पेड़ा और लड्डू का बड़ा खेप लाया गया......फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी कर इन मिलावटी डेयरी पदार्थों को जब्त कर लिया.....इस तरह की मिलावटी डेयरी पदार्थ से लोगों की सेहत को भारी नुकसान हो सकता है...