Ghatshila vidhan sabha सीट पर क्या दिवंगत Ramdas Sorenके परिवार को मिलेगा टिकट, Champai Soren के बेटे को उतार सकती है बीजेपीPunjabkesari TV
5 days ago #GhatshilaByElection #JharkhandPolitics #RamdasSoren #ChampaiSoren #JMM #BJP #JharkhandNews #Jamshedpur #Election2025 #PunjabKesari
Ghatshila vidhan sabha सीट पर क्या दिवंगत Ramdas Sorenके परिवार को मिलेगा टिकट, Champai Soren के बेटे को उतार सकती है बीजेपी
Ghatshila vidhan sabha seat पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री रहे दिवंगत ramdas soren के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।चर्चा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) दिवंगत ramdas soren के परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे सकती है, वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री champai soren चंपई सोरेन के बेटे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।प्रशासन भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है।संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी और गिनती जमशेदपुर cooperative college कॉपरेटिव कॉलेज में होगी।