RIMS में इलाज के दौरान मृत लोगों के परिजनों को मिलेगी 5000 रुपए की मदद, एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री Irfan AnsariPunjabkesari TV
1 day ago #RIMS #Ranchi #Jharkhand #IrfanAnsari #HealthMinister #HemantSoren #GovernmentHospital #HealthcareReform #MedicalFacility #UPIPayment #PatientWelfare #PublicHealth #PunjabKesariJharkhand #PatnaNews #BiharNews
RIMS में इलाज के दौरान मृत लोगों के परिजनों को मिलेगी 5000 रुपए की मदद, स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari ने बेहतर इलाज मुहैया कराने का किया वादा
Ranchi के सबसे बड़े Sarkari Aspatal RIMS में अब मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए नई योजना शुरू की गई है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. Irfan Ansari ने घोषणा की है कि इलाज के दौरान जिन मरीजों की मौत होगी, उनके परिजनों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।यह राशि UPI के जरिए सीधे परिवार के खाते में भेजी जाएगी और इसका लाभ हर जाति और वर्ग के लोगों को मिलेगा। RIMS Governing body की 61वीं बैठक में इस योजना सहित 24 एजेंडों पर चर्चा की गई। Irfan Ansari ने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को बेहतर करने और डॉक्टरों व स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। अब लक्ष्य है कि गरीब मरीजों को बेहतर इलाज और संवेदनशील सेवा मिले।