PESA कानून लागू होने से आदिवासी समाज में है खुशी की लहर, CM हेमंत सोरेन ने जल..जंगल और जमीन बचाने का दिया संदेशPunjabkesari TV
1 hour ago #Jharkhand #ST #pesa #tribal #hemantsoren #kalpanasoren #HemantSoren #PESALaw #Jharkhand #TribalRights #GramSabha #Adivasi #JalJangalZameen #JharkhandGovernment
PESA कानून लागू होने से आदिवासी समाज में है खुशी की लहर, CM हेमंत सोरेन ने जल..जंगल और जमीन बचाने का दिया संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय सरना समिति, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा एवं आदिवासी बालक-बालिका के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री hemant soren ने कहा कि आप सबको यह मालूम है कि झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, यहां की जल, जंगल, जमीन तथा सभ्यता-संस्कृति को संरक्षित करने को लेकर हमारे पूर्वजों ने कितना संघर्ष किया है।CM ने कहा कि समय-समय पर इस राज्य में कई नियम तथा कायदे-कानून बने। कुछ कायदे-कानून यहां के आदिवासी एवं मूलवासियों के हक में रहे लेकिन कई चीजे विरोध में भी रहीं, परंतु जो कायदे-कानून विरोध में रहे उसे ठीक करने के लिए भी पुरजोर संघर्ष हमारे पूर्वजों ने किया। CM हेमंत सोरेन ने जल..जंगल और जमीन बचाने का दिया संदेश