Jharkhand

स्कॉलरशिप के नाम पर करीब 500 से ज्यादा बच्चों से ठगी, हिरासत में आरोपीPunjabkesari TV

3 hours ago

#Dhanbad #Jharkhand  #fraud

स्कॉलरशिप के नाम पर करीब 500 से ज्यादा बच्चों से ठगी की गई है...सभी बच्चों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर ढाई - ढाई सौ रु लिया गया था... आज बच्चों को एग्जाम के लिए धनबाद पॉलिटेक्निक बुलाया गया था... बच्चे ज़ब वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद है और किसी तरह का कोई भी परीक्षा यहां नहीं होनेवाली है...