इस मंदिर में स्तंभ' पकड़ने से होती है हर मुराद पूरी, सीले हुए कपड़े पहनकर जाना है वर्जितPunjabkesari TV
1 hour ago छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित दंतेश्वरी माता मंदिर एक प्राचीन और अत्यंत शक्तिशाली शक्तिपीठ माना जाता है। मान्यता है कि यहां देवी सती का दांत गिरा था, इसी कारण इस स्थान का नाम दंतेवाड़ा पड़ा। मंदिर में स्थित गरुड़ स्तंभ को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भक्त उसे अपनी बाहों में भर लेता है, उसकी मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है।
यहां सिले हुए वस्त्र पहनकर जाना वर्जित है और केवल धोती या लुंगी पहनकर दर्शन किए जाते हैं। नवरात्रि के समय यह मंदिर आस्था का विशाल केंद्र बन जाता है। इस वीडियो में जानिए दंतेश्वरी माता मंदिर से जुड़े चमत्कार, पौराणिक कथा, इतिहास और रहस्यमयी मान्यताएं।