Kundli TV

कछुए को घर में रखते समय न करें ये बड़ी गलतीPunjabkesari TV

1 hour ago

वास्तु शास्त्र में कछुए को धन, स्थिरता और दीर्घायु का प्रतीक माना गया है। लेकिन अगर कछुए को गलत दिशा, गलत स्थान या गलत सामग्री में रखा जाए तो इसके सकारात्मक प्रभाव उलटे नकारात्मक भी हो सकते हैं। इस वीडियो में जानिए कछुआ वास्तु से जुड़ी वो बड़ी गलतियां, जिन्हें करने से आर्थिक रुकावट, मानसिक तनाव और भाग्य बाधा उत्पन्न हो सकती है। सही नियम अपनाकर कछुए से सुख-समृद्धि और सौभाग्य कैसे पाएं, जानने के लिए वीडियो पूरा देखें।