GARUD PURAN - गरुड़ पुराण में बताए गए अंतिम समय से पहले मिलने वाले 6 रहस्यमयी संकेतPunjabkesari TV
13 minutes ago #GarudaPurana #GarudaPuranaSigns #HinduPurana #GarudaPuranaindicatiosn #signsbeforedeath #DeathSigns #LifeAfterDeath #MysticKnowledge #HinduBeliefs #AfterlifeSigns #Kundlitv
गरुड़ पुराण में मृत्यु से पहले मिलने वाले कई रहस्यमयी संकेतों का उल्लेख मिलता है, जो व्यक्ति के शरीर, मन और चेतना में दिखाई देने वाले सूक्ष्म परिवर्तनों से जुड़े होते हैं। इनमें परछाई का गायब होना, हाथ की रेखाओं का धुंधला पड़ना, कर्मों की झलक दिखाना, पितरों का स्वप्न में आना, यमदूत जैसे प्राणियों का अनुभव और रहस्यमय द्वार दिखाई देना शामिल है। यह वीडियो नहीं गूढ़ संकेतों को आध्यात्मिक दृष्टि से समझाने का प्रयास है।