ROTI VASTU - रोटी गिनकर क्यों नहीं बनानी चाहिए? जानिए क्या कहता है वास्तुPunjabkesari TV
1 hour ago #VastuTips #vastushastra #roti #KitchenVastu #RotiVastu #IndianTraditions #PositiveEnergy #HomeRemedies #FoodEnergy #VastuFacts #ProsperityTips #ChapatiVastu #Kundlitv
वास्तु शास्त्र और परंपराओं के अनुसार रोटियां गिनकर बनाना घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकता है। माना जाता है कि ऐसा करने से सूर्य और मंगल की ऊर्जा कमजोर होती है और राहु का प्रभाव बढ़ता है, जिससे आर्थिक हानि, तनाव और परिवार में अशांति तक उत्पन्न हो सकती है। इस वीडियो में जानिए कि भोजन को गिनकर क्यों नहीं बनाना चाहिए, एक थाली में तीन रोटी रखना क्यों अशुभ माना जाता है और ये आदतें किस तरह घर की समृद्धि पर असर डालती हैं।