National

Jalandhar में 13 साल की लड़की के साथ दरिंदगी की हदें पार, गरमाया माहौल, ASI Suspend | Punjab PolicePunjabkesari TV

1 hour ago

जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स रोड स्थित...; पारस एस्टेट में शनिवार यानी 22 नवंबर की शाम जो हुआ... उसने पूरे पंजाब को हिलाकर रख दिया... 13 साल की मासूम एक ऐसी बेरहमी का शिकार बनी... जिसकी कल्पना भर से... रूह सहम गई... रोज की तरह सहेली से मिलने घर से निकली ये बच्ची... अब कभी वापस नहीं लौटेगी... ये किसी ने नहीं सोचा होगा... वहीं कुछ घंटों बाद जब उसकी निर्जीव देह... पड़ोसी के बाथरूम में मिली... तो गुस्से, दर्द और पुलिस लापरवाही के आरोपों ने.... इलाके का माहौल रातभर उफान पर रखा... ऐसे में अब ये सिर्फ एक वारदात नहीं... बल्कि समाज के भीतर बैठी उस खामोशी की कहानी है... जो मासूमों की चीखें सुनकर भी देर से जागती है...