कैद के 10 दिन, Uttarkashi Tunnel के अंदर फंसे 41 लोग कैसे लड़ रहे जिंदगी की जंग?, Video आया सामनेPunjabkesari TV
2 weeks ago उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर वो प्रयास किए जा रहे हैं... जिससे मजदूरों को जल्द से टनल की कैद से आजाद कराया जा सके... रविवार तक तो कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी थी... लेकिन सोमवार आते- आते रेस्क्यू टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है... या यूं कहें कि मजदूर बहुत जल्द उस अंधेरी गुमनाम वाली टनल से आजाद हो सकेंगे....