Punjab Flood: Ferozepur Border पर जबर पानी... क्या बोले BSF Assistant Commandant Abhishek Anand?Punjabkesari TV
22 hours ago Punjab Flood: इन दिनों पंजाब में बाढ़-बारिश के पानी से त्राहिमाम है. तराई क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. टोटल 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक करीब 13 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि, करीब 45 लोगों की मौत हो गई है. ऐसी स्थिति में पंजाब केसरी की टीम जब ग्राउंड जीरो पर उतरी और फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंची तो नजारा एकदम उल्ट दिखा. यहां एक बांध को बचाने के लिए और सीमा की सुरक्षा करने के लिए BSF ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है... ऐसे में हमने बात की BSF के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक आनंद से. सुनिए, उन्होंने क्या कहा?