National

Madhabi Puri Buch: SEBI की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर धोखाधड़ी का आरोप,होगा FIR | SEBI ChiefPunjabkesari TV

4 months ago

सेवी की पूर्व चेयरमैन की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है...... सेवी की पूर्व चेयमैन माधवी बुच पर कोर्ट का शिकंजा कसता जा रहा है....स्टॉक मार्केट में फ्रॉड के मामले में पूर्व सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर एक्शन की तलवार लटकते नजर आ रही है...मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी को शेयर बाजार में कथित धोखाधड़ी और विनियामक उल्लंघन के मामले में माधबी पुरी बुच सहित पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है... एक न्यूज ऐसंजी के मुताबिक, स्पेशल एसीबी कोर्ट के न्यायाधीश शशिकांत एकनाथराव बांगर ने शनिवार को एक आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया विनियामक चूक और मिलीभगत के सबूत हैं, जिसकी निष्पक्षता और निष्पक्ष जांच की जरूरत है....