National

Hit And Run Law : AIMTC की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- सरकार को नए कानून के बारे में सोचने की जरूरतPunjabkesari TV

4 months ago

पूरे देश में एक लाख से ज्यादा ट्रक देश के अलग-अलग हिस्सों में दवाओं को पहुंचाते हैं।  उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक तकरीबन इससे ज्यादा ही ट्रक, फल और सब्जियों को पहुंचाते हैं। तकरीबन साढ़े चार लाख से ज्यादा ट्रक रोजाना एक जोन में रोजमर्रा से जुड़ी जरूरत के अन्य छोटे-छोटे सामान पहुंचाते हैं। लेकिन पिछले 48 घंटों में दवाइयों से लेकर फल और सब्जियां समेत डीजल, पेट्रोल और सीएनजी जैसी जरूरतें सप्लाई करने के लिए ट्रक नहीं चल रहे हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि चालकों की हड़ताल का बड़ा असर पड़ना शुरू हो गया है, इसकी गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय के साथ संगठन की शाम को बैठक भी है लेकिन सरकार को इन नए कानून के बारे में सोचने की जरुरत है, जब ड्राइवर ही नहीं होंगे तो काम कैसे होगा क्योंकि ड्राइवर ही सामान को इधर से उधर तक पहुँचता है लेकिन वही नौकरी छोड़कर अपने घर चला गया है उससे लोगो को भी परेशानी होगी।