Pahalgam Terror Attack: India-Pakistan विवाद में America की एंट्री, किसका साथ देगा अमेरिका?| Pm Modi Sub head:Punjabkesari TV
11 hours ago पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है... अब हालात कुछ ऐसे हैं कि डरे सहमे पाकिस्तान को अमेरिका से अपने बचाव की गुहार लगानी पड़ रही है... पाकिस्तान को अब डर सता रहा है कि भारत उन पर जल्द हमला करेगा.... हर पाकिस्तानी के जेहन में बस एक ही बात है कि आखिर भारत कब, कहां और कैसे हमला करेगा...ऐसे में इसी डर से अब पाकिस्तान अमेरिका की मदद मांग रहा है...