Tej Pratap Yadav Anushka Yadav: तेज प्रताप के समर्थन में उतरे अनुष्का के भाई Akash Yadav | BiharPunjabkesari TV
6 months ago तेज प्रताप यादव मामले में सबके बयान आ गए. लालू के, तेजस्वी के, एश्वर्या के... और अब तेजप्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड और पत्नी अनुष्का यादव के भाई. कथित साले साहब आकाश यादव का भी बयान सामने आ गया है. लेकिन तेजप्रताप यादव ने चुप्पी साध रखी है. हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज में बोलने वाले तेजप्रताप यादव इस मामले में चूप हैं. काहे भाई...? यही पूछा है अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने. आकाश यादव ने मीडिया के सामने आकर कहा कि, उनके परिवार की मर्यादा का हनन हो रहा है.